PM Vishwakarma Yojana : बिना गारंटी मिलेगा 3 लाख का लोन

pm vishwakarma yojana online apply

PM Vishwakarma Yojana Online Registration : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक इसके लिए लगभग 2.59 करोड़ लोग अप्लाई कर चुके हैं. जिसके बाद विभाग द्वारा आवेदकों का वेरिफिकेशन किया गया, जिसके बाद 23.97 लाख आवेदकों का पंजीकरण सफल हो चूका है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर यह जानकारी उपलब्ध है. पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? कौन उठा सकता है योजना का लाभ, किन कागजातों की पड़ेगी जरूरत ऐसे तमाम सवालों के बारे में आइए जानते हैं.

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग मुफ्त में प्रदान की जाएगी। नागरिक ट्रेनिंग प्राप्त करने के साथ खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 5% ब्याज पर ₹3 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य विश्वकर्मा समाज की उन जातियों को सहायता प्रदान करना है, जो आर्थिक योजनाओं से वंचित रह जाती हैं।

PM Vishwakarma Yojana

Name of SchemePM Vishwakarma Yojana
Beneficiaryविश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियों के लोग
Objectiveफ्री में स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए लोन प्रदान करना
Who Can Apply?देश के सभी शिल्पकार या कारीगर
Budget13000 करोड़ रु के बजट का प्रावधान
DepartmentMinistry of Micro,Small & Medium Enterprises
Apply ModeOnline/ Offline

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसमे एक ख़ास आईडी होती है। इस योजना के तहत कारीगरों को बिना किसी गारंटी के बेहद कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है.

केंद्र सरकार द्वारा कारीगरों और शिल्पकारों की भलाई के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत सभी पंजीकृत आवेदको को सरकार 1 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन देती है। इसमें पहले चरण में प्राप्त लोन को चुकाने के बाद अगला लोन लेने के लिए पात्र माना जाता है। वही इस पर सरकार दौरा केवल 5 फीसदी का ब्याज लिया जाता है.

इस योजना के तहत किन लोगो को लाभ मिलेगा

PM Vishwakarma Yojana के तहत देश के सभी शिल्पकारों को आर्थिक सहायता हेतु लोन प्रदान किया जा रहा है। इसमें बहुत से कारीगरको को शामिल किया जा रहा है, जिसकी लिस्ट को आप निचे देख सकते है।

  • बढ़ई
  • लोहार
  • सुनार
  • राजमिस्त्री
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • ताला बनाने वाले
  • अस्त्रकार
  • मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
  • नाव निर्माता
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • फिशिंग नेट निर्माता

पीएम विश्वकर्म योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • योजना में सिर्फ भारत के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं.
  • विश्वकर्मा योजना के तहत बढ़ई, लोहार, मूर्तिकार और कुम्हार जैसे 20 से अधिक कारीगर आवेदन कर सकते है.
  • आवेदन करने वाले के पास सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज मौजूद होना चाहिए.
  • आवेदन को भारत का नागरिक और कुशल शिल्पकार होना चाहिए.

जरूरी डॉक्युमेंट्स

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है। इसके बारे में आप निचे देख सकते है या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाके सभी दस्तावेज़ो की लिस्ट को चेक कर सकते है।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

विश्वकर्मा योजना के लिए कैसे करेंगे अप्लाई

पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा. पोर्टल पर जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

  • पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
  • अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड वेरिफाई करें.
  • नाम, पता और व्यापार से संबंधित जानकारी सहित अपनी डिटेल के साथ पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें.
  • पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी और प्रमाणपत्र डाउनलोड करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. जिसके बाद संबंधित विभाग आपके डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा.
  • सभी डिटेल सही होने पर आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा.
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कोलैटरल फ्री लोन कमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की मदद से दिया जाएगा.
  • कलाकार और शिल्पकार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है. इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज़ों को जांच की जाएगी। जानकारी सही पाए जाने पर लोन को स्वीकृति दे दी जायेगी। इसके तहत कमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से लोन लिया जा सकता है। शिल्पकार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top