List of Stocks Under 100 Rupees in India, 100 रुपये से कम के शेयर

List of Stocks Under 100 Rupees in India

बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में निवेश तो करना चाहते है लेकिन Invest करने के लिए ज्यादा पूँजी नहीं होती है। हालाँकि सस्ते स्टॉक का चयन करने उसमे निवेश कर सकते है। ऐसे में बेहतर रिटर्न के लिए 100 रूपए से कम के शेयर को खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्युकी 100 रूपए से कम वाले शेयर बहुत ही सस्ते होते है और इनको आसानी से माध्यम वर्ग के लोग खरीद सकते है।

List of Stocks Under 100 Rupees in India

Stock NameClose Price ₹Market Cap (In Cr)1Y Return %
Suzlon Energy Ltd83.45113869.45222.82
Indian Overseas Bank58.44110465.733.27
GMR Airports Ltd94.5399814.058.21
IDBI Bank Ltd89.1595857.6726.10
NHPC Ltd94.6595076.2570.54
Vodafone Idea Ltd10.4772975.71-4.82
Yes Bank Ltd23.0072097.8427.50
UCO Bank47.9357304.919.30
IDFC First Bank Ltd72.8354496.74-22.19
Central Bank of India Ltd58.6850939.7519.88

इस लिस्ट में हमने जितने भी 100 रुपए से कम के शेयर शामिल किये हैं वे सभी शेयर फंडामेंटली मजबूत है। इसके साथ कंपनी का बिज़नेस और प्रॉफिट भी बढ़ रहे हो। इन सभी को ध्यान रखते हुए ही मार्किट में निवेश करना जरुरी है।

Introduction To Stocks Under 100 Rs In Hindi

100 रुपये से कम के स्टॉक्स आमतौर पर स्मॉल-कैप या पेनी स्टॉक्स होते हैं। इसमें से अधिकतर कंपनी प्रौद्योगिकी और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में काम करती है। इन सभी में रिटर्न अच्छा मिलता है, आने वाले समय में भी ये अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd)

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड एक बेहतरीन स्टॉक है, जिसमे अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। स्टॉक वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 3.10% दूर है, इसका एक वर्षीय रिटर्न 222.82% है। इसका मार्किट कैपिटल लगभग 113,869.45 करोड़ रुपये है, जो की बहुत ही कम समय में हुआ है।

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, एक Green Energy Power Generator Company है। यह कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदान करती है और पवन टरबाइन जनरेटर (WTGs) की फील्ड में काम करती है। कंपनी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका में फैले लगभग 17 देशों में काम कर रही है।

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

इंडियन ओवरसीज बैंक मुख्य रूप से घरेलू जमा, घरेलू अग्रिम, विदेशी मुद्रा संचालन, निवेश, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। इंडियन ओवरसीज बैंक का मार्किट कैपिटल लगभग 110,465.70 करोड़ रुपये है। इसका एक वर्षीय रिटर्न लगभग 33.27% है और यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर है।

NHPC लिमिटेड (NHPC Ltd)

NHPC लिमिटेड एक भारत कंपनी है जो मुख्य रूप से बिजली उत्पादन और बिक्री पर केंद्रित है। यह कंपनी वर्तमान में लगभग 6434 मेगावाट (MW) की बिजली क्षमता वाली जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर काम कर रही है। NHPC लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 95,076.25 करोड़ रुपये है।

NHPC की कई सहायक कम्पनिया भी है जिसमे डाउनस्ट्रीम हाइड्रोइलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन लिमिटेड, बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड, जलपावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। वर्तमान में इस कंपनी के शेयर की कीमत 81 रूपए है और आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकती है।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd)

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, एक भारत आधारित दूरसंचार कंपनी, 2G, 3G और 4G सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी आवाज, ब्रॉडबैंड, सामग्री और डिजिटल सेवाओं को भी प्रदान करती है। वर्तमान में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का मार्किट कैपिटल 72,975.71 करोड़ रुपये है। सस्ते स्टॉक की बात करे तो VI Stock काफी बढ़िया विकल्प है।

IDFC First Bank Ltd

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंक है जो कॉर्पोरेट/थोक बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग और अन्य बैंकिंग व्यवसाय का काम करती है. IDFC first bank ने पिछले कुछ समय में बहुत ही बढ़िया तिमाही नतीजे पेश किए हैं. हालाँकि वर्तमान में इसका शेयर प्राइस 100 रूपए से कम है, हालाँकि जल्द ही 100 रुपये पर पहुंचने का पूरा पोटेंशियल रखता है.

National Fertilizer Ltd

National Fertilizers Limited (NFL) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो कृषि से जुड़े सामने को बेचने का काम करती है। कंपनी मुख्य रूप से यूरिया, अमोनियम नाइट्रेट, और फास्फोरस आधारित उर्वरकों का उत्पादन करती है। कंपनी अपने उत्पादकों को भारत के साथ विदेशो में भी बेचती है।

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिस वजह से आने वाले समय में इस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है। NFL की ग्रोथ मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर करती है। हाल ही के कुछ वर्षो में कम्पनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

निवेशक हमेशा ही किफायती स्टॉक की तलाश में रहते है, यह मानते हुए की इसमें वृद्धि की सम्भावना अधिक होती है। हालाँकि इस तरह के शेयर पिछले कुछ सालो में अच्छी तरह से परफॉर्म किया और अपने निवेशकों को प्रॉफिट हुआ है।

हमेशा ऐसे शेयर का चयन करे जिनका बिज़नेस मॉडल ठोस हो, प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हों और वित्तीय स्थिति मज़बूत हो। इसके साथ ही आय वृद्धि के साथ लाभ प्राप्त कर रहे हो। हमारी टीम ने रिसर्च करके कुछ पॉपुलर स्टॉक्स की लिस्ट को साँझा किया है, जिसमे से किसी भी स्टॉक को खरीद सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top