Tata Mutual Fund Scheme: देश के सबसे पुराने म्युचअल फंड हाउसों में से एक टाटा म्युचुअल फंड भी एक है. इस फंड में बढ़िया रिटर्न देने वाली एक से बढ़कर एक स्कीम है. इन सभी स्कीम में एकमुश्त निवेश पर लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है और 5 साल में निवेशकों का पैसा 3 से 4 गुना कर दिया है।
इन सभी स्कीम्स में एसआईपी के जरिये निवेश करने वाले लोगो को 26% तक का सालाना रिटर्न दिया है. इन स्कीम में टाटा स्मॉलकैप फंड (Tata Small Cap Fund), टाटा इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (Tata Infrastructure Fund), टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड (Tata Midcap Growth Fund), टाटा इक्विटी पीई फंड (Tata Equity PE Fund) और टाटा फोकस्ड इक्विटी फंड (Tata Focused Equity Fund) का नाम शामिल है।
Tata Small Cap Fund
Tata Small Cap Fund एक म्यूचुअल फंड है जो मुख्य रूप से भारत के स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश करता है. इस स्कीम ने पिछले कुछ वर्षो में अपने निवेशकों को बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत में 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो वर्तमान में उनकी फंड वैल्यू 4.68 लाख रुपये होती. इस स्कीम में पिछले 5 सालो में अपने निवेशकों का पैसा 4 गुना कर दिया है. अगर आप उच्च जोखिम उठा सकते हैं और लंबी अवधि तक निवेश कर सकते हैं।
Tata Infrastructure Fund
टाटा इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड एक ओपन एंडेड सेक्टोरल फंड है जिसको BSE India Infrastructure TRI इंडेक्स को ट्रेक करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस फंड का कम से कम 80% हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों के इक्विटी/इक्विटी-संबंधित साधनों में निवेशित होता है. इस फंड को 1 जनवरी 2013 में शुरू किया गया था. अगर आपने स्कीम की शुरुआत में 1 लाख निवेश किये होते तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर 3.87 लाख रुपये हो जाती. इसके साथ ही SIP करने वालो को सालाना 23.83% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़े: ये 9 Small-Cap कंपनियां कमा रही हैं Market Cap से ज़्यादा पैसा
Tata Midcap Growth Fund
टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है. इस फंड की शुरुआत भी 1 जनवरी 2013 को हुई थी. तब से लेकर आय तक इस फंड ने अपने निवेशकों को सालाना 28.69% का रिटर्न दिया है. शुरुआत में 1 लाख रूपए निवेश करने वाले लोगो की राशि बढ़कर 3.53 लाख रुपये हो गई है. इसके साथ ही SIP करने वाले लोगो को इस स्कीम ने सालाना 21.53% का शानदार रिटर्न दिया है।
Tata Equity PE Fund
टाटा इक्विटी पीई फंड एक ओपन-एंडेड वैल्यू ओरिएंटेड फंड है जो NIFTY 500 TRI इंडेक्स के लिए बनाया गया है. इस फंड की शुरुआत 1 जनवरी 2013 को हुई थी. इस फंड ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 26.26% का सालाना रिटर्न दिया है. जिस वजह से निवेशकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प रहा है. इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 20.66% की दर से बढ़ा है।
यह भी पढ़े: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर लिस्ट – 500 गुना रिटर्न से भी अधिक
Tata Focused Equity Fund
टाटा फोकस्ड इक्विटी फंड एक ओपन एंडेड फ्लेक्सी कैप फंड है. इस स्कीम की शुरुआत 5 दिसंबर 2019 को हुई थी. टाटा एक भरोसेमंद कंपनी है, जिस वजह से निवेशकों ने इसमें अपना पैसा निवेश किया. अगर किसी ने इस स्कीम में एकमुश्त 1 लाख निवेश किये होते तो आज के समय में इसकी कीमत ढ़कर 3.7 लाख रुपये होती. इसके साथ ही SIP करने वाले निवेशकों को भी सालाना 17.89% का रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां टाटा म्युचुअल फंड के टॉप परफॉर्मेंस देने वाले फंड की डिटेल दी गई है. इस ब्लॉग में निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती, म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च जरूर करे और अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर लें.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम करण वर्मा है. मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे ब्लॉग लिखना और वीडियो बनाना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य है की पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियों को हिंदी में सरल, शुद्ध और जल्दी उपलब्ध करवाना है।