Suzlon Share Price Target 2025- 2030 : जाने कितना बढ़ेगी कीमत

Suzlon Share Price Target

Suzlon Share Price Target: पिछले कुछ सालो में सुजलॉन शेयर ने तेजी से ग्रोथ की है. ऐसे में नए निवेशक इस कंपनी में निवेश करना चाहते है या जिन्होंने सुजलॉन शेयर को खरीद रखा है वे सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते है।

सुजलॉन एक Renewable Energy सेक्टर की कम्पनी है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ी है और आने वाले समय में इसकी मांग और अधिक बढ़ने वाली है जिस वजह से कंपनी का शेयर तेजी से बढ़ता जा रहा है।

इसी वजह से लोग इसमें निवेश करना चाहते है. अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते है तो जानना होगा कि ह कम्पनी क्या करती है, कम्पनी का भविष्य कैसा है और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि. इस लेख में हम आपको सुजलॉन शेयर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

सुजलॉन एनर्जी के बारे में जानकारी (Suzlon Energy Company Details in Hindi)

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड एक पॉपुलर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कम्पनी है जिसकी शुरुआत 1995 में हुई थी. यह कंपनी पवन टरबाइन बनाने का काम करती है जो हवा से बिजली का उत्पादन करती है. रिन्यूएबल एनर्जी कीमांग बढ़ने कि वजह से यह स्टॉक अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

स्थापना वर्ष1995
मुख्यालय (Headquarter)अहमदाबाद, गुजरात
कम्पनी का नाम सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Limited) 
फाउंडर (Founder)श्री तुलसी तांती
शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
ISIN (International Securities Identification Number)INE040H01021
बीएसई कोड (BSE Code)532667
एनएसई कोड (NSE Code) SUZLON
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)03 नवम्बर 2022
सेक्टर का नाम (Sector Name)पॉवर और ग्रीन एनर्जी सेक्टर 

सुजलॉन एनर्जी को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है और यह भारतीय बाजार में 33% हिस्सेदारी रखती है. इसका काम पवन टरबाइन का निर्माण, स्थापना और रखरखाव करना है. यह कंपनी भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में भी बिज़नेस कर रही है. सुजलॉन कंपनी भारत में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़े: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर लिस्ट – 500 गुना रिटर्न से भी अधिक

Suzlon Energy Shareholding Pattern

सुजलॉन एनर्जी की प्रमोटर्स होल्डिंग काफी कम है देखा जाये तो यह 25% से भी कम है. इस कम्पनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.27%, DII’s की हिस्सेदारी 9.17%, Public की हिस्सेदारी 56.03% है और FII’s की हिस्सेदारी 21.53%. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कंपनी कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है।

Public56.03%
FII’s21.53%
Promoters13.27%
Government0.00%
DII’s9.17%

यह भी पढ़े: Small-Cap कंपनियां कमा रही हैं Market Cap से ज़्यादा पैसा

Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

YearMinimum Target Maximum Target
2025₹73₹95
2026₹90₹115
2027₹105₹140
2030₹215₹260

Suzlon energy शेयर के टारगेट की बात करे तो 2025 के आखिर में ₹75 रुपये तक जा सकता है. इस शेयर के फंडामेंटल में लगातार सुधार हो रहा है. इस शेयर का पहला टारगेट ₹65 और दुसरा टारगेट ₹70 और तीसरा टारगेट ₹75 तक जा सकता है. हालाँकि निवेश करने से पहलने निवेशक खुद से रिसर्च जरूर करे या फिर किसी एक्सपर्ट्स कि सलाह जरूर ले।

Future of Suzlon Energy Share

सुजलॉन एनर्जी शेयर के भविष्य की बात करे तो कंपनी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है क्योकि भारत में ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ते जा रही है, जिस से अंदाज़ा लगा सकते है कि इस कम्पनी में अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है. इस से कंपनी को अपना प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी जिस से कंपनी को फायदा होगा।

यह कम्पनी अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढाने के लिए नए नए लोकेशन पर Wind Turbines स्थापित कर रही है. पिछले के साल में कंपनी ने 300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके साथ ही भारत सरकार ने विंड एनर्जी को बढ़ावा देने की घोषणा कि है जिस से कंपनी के बिज़नेस में लाभ देखने को मिल सकता है।

क्या Suzlon Energy Company में निवेश करना चाहिए

अगर आप सोच रहे है कि कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं तो बता दे लम्बी अवधि के लिए निवेश करते है तो अच्छा सौदा साबित हो सकता है. सुजलॉन पॉवर और ग्रीन एनर्जी टॉप कंपनी में से एक है और यह लगातार होने निवेशकों को मालामाल कर रहा है. यह शेयर अब लगभग कर्ज मुक्त है और निवेश करने के लिए सबसे बढ़िया स्टॉक है. इस शेयर में लम्बी अवधि के लिए निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top