Top 10 Share Market Blogs for Investing and Trading

Best Share Market Blogs and Website

Best Share Market Blogs and Website: आज के समय में बहुत से लोग अपना पैसा कहा निवेश करना है. लेकिन निवेश कहा करना है, इसके बारे में निर्णय नहीं ले पाते. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर मैं आपको भारत के सबसे मशहूर शेयर मार्किट ब्लॉग बता रहा हूँ. इस शेयर बाजार ब्लोग्स के जरिये आप शेयर बाजार से जुड़ी Investment Tips सीख के निवेश करना शुरू कर सकते है।

Best Share Market Blogs for Investing

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाना चाहते है तो इस ब्लोग्स को जरूर पढ़े. Stock Market में निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छे से समझना जरुरी है. यहां भारत के “Most Popular Share Market Blogs In India” के बारे में बता रहे है. तो चलिए शुरू करते है।

Nitin Bhatia

आज के समय में शेयर बाजार से पैसा कमाना काफी कठिन हो गया है. लेकिन सही तकनीक का इस्तेमाल किये जाए तो आसानी से पैसे कमाए जा सकते है. अधिकतर लोग बिना सोचे समझे शेयर मज़ार में पैसा लगा देते है और एक समय बाद सारा पैसा गवा देते है. इसी लिए निति भाटिया ने share bazar blog शुरू किया है.

इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2011 में की थी और इस ब्लॉग का नाम भारत के बेस्ट शेयर मार्केट ब्लॉग लिस्ट में लिए जाता है. नितिन भाटिया जी अपने ब्लॉग पर पैसे से संबंधित लगभग सभी तरह से टॉपिक को कवर करते हैं. ब्लॉग के साथ वह अपना यूट्यूब चैनल भी चला रहे है।

CurrencyInbox

CurrencyInbox ब्लॉग की शुरुआत 2017 में की गई थी इस ब्लॉग पर आपको शेयर बाजार से जुडी सभी तरह की जानकारी मिलती है. इसके जरिये आपको फाइनेंशियल मार्केट और इन्वेस्टमेंट करने की सारी जानकारी मिल जाए है. इस ब्लॉग का उद्देश्य सरल और आशाब भाषा में लोगो तक share market की जानकारी पहुँचाना है।

ShareMarketHindi

यह एक पॉपुलर Share Marketing Blog है, जहा पर आपको शेयर मार्केट के बारे में बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल की जानकारी मिलती है. अगर आप शेयर बाजार के बारे में सीखना चाहते है तो ये एक बढ़िया ब्लॉग है. यदि आप शेयर मार्केट के बारे में एक बार सीख लेते हैं आप इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Dr. Vijay Malik

विजय मलिक जी ने लगभग 5 साल बैंकिंग सेक्टर में काम किया जिस वजह से निवेश का अच्छा अनुभव हो गया था. इसके बाद उन्होंने 2016 में अपना खुद का ब्लॉग शुरू किया. ब्लॉग्गिंग करने के साथ वह एक सफल निवेशक भी है. मालिक जी अपने ब्लॉग पर शेयर बाजार और निवेश से जुडी जानकारी प्रदान करते है।

MoneyControl News

MoneyControl एक पॉपुलर शेयर बाजार से जुडी वेबसाइट है, जहा पर निवेश, शेयर बाजार, Upcoming Ipo और Trads से जुडी जानकारी मिलती है. इसके साथ ही यहाँ पर आपको stock market में listed कंपनियों की पूरी जानकारी भी मिल जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top