हमारी वेबसाइट https://tipsforinvestor.com/ का मुख्य उद्देश्य विभिन्न रुपए-पैसों से जुड़े विषयों पर लिखना एवं उन्हें प्रकाशित करना हैं. हमारे द्वारा इस ब्लॉग में लिखने का उद्देश्य सिर्फ आम जन तक सरल भाषा में सही जानकारी पहुँचाना है। इस पर प्रकाशित की गई सभी जानकारी tipsforinvestor.com की जानकारी हैं लेकिन विषय की सत्यता की ज़िम्मेदारी इस साइट की नहीं हैं. साइट का उद्देश्य विभिन्न वित्त संबंधी विषयों पर अपने पाठको को ससमय जानकारी उपलब्ध हैं, परंतु यह जानकारी सम्पूर्ण हैं, या नहीं अथवा कितनी सही एवं सटीक हैं, इसका ज्ञान इस साइट के लेखकों को नहीं हैं, इसलिए Tips For Invester कंटेंट की ज़िम्मेदारी लेने में सक्षम नहीं हैं.

इस वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में अपनी कोई पर्सनल आईडी जैसे की आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या मोबाइल नंबर आदि नहीं लिखे. हर एक कमेंट या मैसेज का जबाब देना हमारे लिए मुमकिन नहीं होगा लेकिन हम अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करेंगे की सभी के कॉमेंट का प्रॉपर उत्तर दे सकें.

अगर आप Tips For Invester के ब्लॉग पर अपडेट कि गई जानकारी को आधिकारिक सूचना के तौर पर देखते हैं, अथवा इसका उपयोग शेयर बाजार में निवेश करने के लिए करते है, तो इससे आने वाले अच्छे एवं बुरे परिणामों की ज़िम्मेदारी केवल आपकी और आपकी ही होगी. Tips For Investor किसी भी तरह के परिणाम की ज़िम्मेदारी नहीं लेगा।

अतः पाठकों से विनम्र निवेदन हैं कि वे Tips For Investor पर प्रकाशित होने वाली जानकारी को आधिकारिकतौर पर सत्य ना समझे । 

Scroll to Top