Best Monopoly Stocks in India: शेयर मार्किट में निवेश करते है तो monopoly stock के बारे में तो पता होगा. इस तरह के शेयर में निवेश करके काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. हालाँकि बहुत से लोगो को Monopoly company के बारे में नहीं पता होता, जिस वजह से नुनाफ़ा नहीं कमा पाते. ऐसी कंपनियों के शेयर प्राइस Long term में तेजी से ऊपर की ओर बढ़ते हैं।
आज हम सबसे बढ़िया मोनोपोली शेयर्स के बारे में बात करेंगें जिन्होंने पिछले कुछ सामो में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. लेकिन इस से पहले Monopoly क्या होती है, ये समझना जरुरी है।
मोनोपोली शेयर क्या होते हैं?
मोनोपोली का मतलब होता है एक ऐसी कंपनी जिस को टक्कर देने वाली कोई दूसरी कंपनी नहीं है. जिस वजह से ज्यादातर मार्किट पर कब्जा इसी कंपनी का हो जाता है। इस प्रकार सारा मुनाफा एक ही कंपनी कमाती है और दूसरा कोई विरोधी इनके टक्कर में आने की कोशिश भी नहीं करता है।
मान लीजिये कोई कंपनी है जो कपड़ो का बिज़नेस करके सालाना 1000 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट कमाती है। वही दूसरी तरफ कंपनी के बहुत सारे Competitors भी हैं और वह भी वही कपड़े का बिजनेस करते हैं लेकिन हर साल 50-60 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस नहीं कर पाते. ऐसे में जो पहली वाली कंपनी है, उसे हम “मोनोपोली शेयर” कहते हैं.
इसका यह मतलब भी है कि ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी ने पुरे मार्किट को कैप्चर करके रखा है, इसीलिए इस कंपनी को मोनोपोली कम्पनी या मोनोपोली बिजनेस कहा जाता है।
Best Monopoly Stocks in india
वैसे तो बहुत सी कम्पनिया है जिन्होंने monopoly को ध्यान में रखते हुए काफी अच्छा बिज़नेस किया है. ऐसे ही कुछ Monopoly Shares के बारे में बता रहे है, जिसमे निवेश करने पर long term में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है.
Pidilite Industries Limited

Pidilite Industries को देश कि सबसे पहली मोनोपोली कंपनी माना जाता है. यह केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनी है जो मुख्य रूप से फेविकोल (Fevicol) का निर्माण करती है. फेविकोल का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है, जिस वजह से कंपनी का मुनाफा सबसे ज्यादा होता है.
पिडीलाइट मार्केट में इतना बड़ा मोनोपोली बिजनेस बन चुका है कि कोई competitor उनके सामने खड़ा ही नहीं हो पाया. यहाँ तक की भारत में जितनी भी फर्नीचर की दुकाने हैं सभी में Pidilite के फेविकोल का ही इस्तेमाल करते है. इस कंपनी का शेयर का चार्ट पैटर्न देखने पर पता चलता है कि हमेशा uptrend में रहा है और हमेशा अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है. आपको कभी भी Pidilite का स्टॉक नीचे जाता हुआ नहीं दिखेगा।
छोटी-मोती गिरावट के बाद यह शेयर हमेशा ऊपर आ जाता है, लेकिन अधिकतर लॉन्ग टर्म में देखें तो हमेशा पिडीलाइट का स्टॉक ऊपर की तरफ ही भागता है। पिडीलाइट का बिजनेस बहुत ही तगड़ा है और यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त (Debt free) है।
Relaxo Footwears Ltd

यह एक फुटवियर (Footware) निर्माता कंपनी है, जिसको सिर्फ एक ही कंपनी टक्कर दे रही है और उसका नाम Bata India है. लेकिन इसके बाद भी यह कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही है. इन दोनों ही कंपनियों ने फुटवियर बनाने के मामले में monopoly सेट करके राखी है।
इनके अलावा बाकी जितने भी फुटवियर ब्रांड से हैं जैसे Liberty shoes या जो Leather से रिलेटेड आइटम बनाते हैं, लेकिन ये सब Rolexo और Bata के सामने कुछ भी नहीं है. मोनोपोली कंपनी होने के कारण इन दोनों कंपनियों के शेयर हमेशा ऊपर की ओर जाते हुए दिखाई देते हैं.
अगर आप भी बढ़िया मोनोपली कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो Relaxo Footware और Bata India दोनों में से किसी भी मोनोपोली स्टॉक में पैसा निवेश कर सकते हैं।
Dixon Technologies
Dixon Technologies भी एक मोनोपोली कंपनी है जो मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है। यह कंपनी विदेशी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को टक्कर देती है, जिस वजह से कोई भी कंपनी इसको टक्कर नहीं दे पाती. यह कंपनी पिछले कुछ सालो से लगातार Grow कर रही है और US की कंपनियां भी इसके साथ काम कर रही है।
Boat कंपनी जो हेडफोन और earphones बनाती है उसमे भी इस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. यह दोनों ही कंपनियां इंडियन कंपनी है जो काफी अच्छा बिज़नेस कर रही है. अगर आप चाहें तो इन कंपनियों के शेयर में भी निवेश कर सकते हैं।
Muthoot Finance
Muthoot Finance एक ऐसी कंपनी है जो गोल्ड लोन प्रदान करती है. वैसे देखा जाए तो ऐसी बहुत सी कंपनी और बैंक है जो गोल्ड लोन देती हैं, लेकिन इन सब में Muthoot Finance की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर है। इस कंपनी ने पुरे Gold Loan Market पर अपना कब्ज़ा जमा रखा है, जिसके सामने बाकी सभी कंपनियां बहुत छोटी हैं।
Asian Paints Ltd
Paint sector की सबसे पॉपुलर कंपनी Asian Paints है, जो पुरे मार्किट में कब्ज़ा जमाये हुए है. Asian Paint के सामने टक्कर में कोई भी कंपनी नहीं है इसीलिए इनका business पूरी तरह से मोनोपोली बिजनेस है. इसके भी बहुत सारे कंपीटीटर्स है जैसे – Berger paints, Nerolac इनमें जो berger paint दूसरे नंबर पर है. हालाँकि Asian Paints के सामने ये भी बहुत छोटी है। अगर आपके पोर्टफोलियो में कोई मोनोपोली शेयर नहीं है तो इसको खरीद सकते है, इस से आपको भविष्य में निश्चित ही अच्छे रिटर्न देखने को मिलेगा।
Avenue Supermarts Ltd.
यह कंपनी रिटेल के बिजनेस में काम करती है. जिसमे एक manufacturer के बनाये सामन को consumer के पास पहुँचाना होता है इन दोनों के बीच में एक रिटेलर काम करता है जो manufacturer के माल को consumer तक पहुंचाता है. इन दोनों के बीच में कंपनी को कुछ कमीशन मिलता है।
यह बिज़नेस काफी अच्छा है क्युकी यदि कस्टमर प्रोडक्ट के बारे में कोई शिकायत करता है तो रिटेलर कोई प्रॉब्लम नहीं क्युकी प्रोडक्ट की पूरी जिम्मेदारी manufacturer की होती है. रिटेलर का काम केवल प्रोडक्ट को खरीद कर बेचना होता है।
Amazon, flipkart और walmart जैसी कंपनी भी रिटेल बिजनेस ही करते है क्योंकि वह किसी और के प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेचने का काम करती है और हर प्रोडक्ट को बेचने पर कुछ कमीशन अपने पास रखती है।
D mart एक debt free कंपनी है. पूरे मार्केट पर इसकी monopoly है और इसका मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के आसपास पहुंच चुका है. अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करने की योजना बना रहे है तो इस मोनोपोली शेयर को खरीद सकते हैं.
निष्कर्ष
आज हमने आपको सबसे अच्छे मोनोपोली शेयर के बारे में विस्तार से बताया है, जिसमे आप Long Term के लिए निवेश कर सकते है. अगर आप मोनोपोली स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो ऊपर दी गई सारी कंपनियों में से किसी भी शेयर में निवेश कर सकते है. इसके साथ ही गेमिंग इंडस्ट्रीज़ से जुड़े शेयर में भी निवेश कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम करण वर्मा है. मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे ब्लॉग लिखना और वीडियो बनाना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य है की पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियों को हिंदी में सरल, शुद्ध और जल्दी उपलब्ध करवाना है।