Acquisition Meaning in Hindi | अधिग्रहण क्या है?

Acquisition Meaning in Hindi

किसी कंपनी, एसेट या प्रॉपर्टी को खरीदने की प्रक्रिया को Acquisition कहा जाता है. Acquisition का अर्थ होता है ‘अधिग्रहण‘ इसका मतलब है जब आप किसी कंपनी पर कंट्रोल करने के लिए ज्यादा हिंसा खरीदते है या फिर जब कोई कंपनी किसी दूसरी कंपनी को खरीदती है तो उसने दूसरी कंपनी का अधिग्रहण किया है।

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Acquisition kya hai, Acquisition का मतलब क्या है, एक्विजिशन की जरुरत क्यों हटी है, एक्विजिशन कितने प्रकार का होता है, इसके फायदे और नुकसान क्या है और इसके अलावा हम अधिग्रहण से संबंधित महत्वपूर्ण बातों के बारे में चर्चा करेंगे। तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि hindi meaning of acquisition क्या है?

Acquisition Meaning in Hindi

एक्विजिशन का मतलब होता है अधिग्रहण करना, मतलब किसी कंपनी को ख़रीदा जाता है तो इस प्रक्रिया को अधिग्रहण (Acquisition) कहते हैं। यह अधिग्रहण किसी भी कंपनी, संस्था या बिजनेस का हो सकता है। एक्विजिशन के अंतर्गत उस कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया जाता है जिस कंपनी की फ्यूचर में ग्रोथ हो सकती है।

जब भी किसी कंपनी को ख़रीदा जाता है या फिर मालिकाना हक़ पाना चाहते है तो कंपनी के बड़े हिस्से को खरीदना होता है. मतलब जब कोई कंपनी किसी दूसरी कंपनी को खरीदती है तो वह Acquisition (अधिग्रहण) कहलाता है।

Acquisition करने का मुख्य उद्देश्य अपने व्यापार को बढ़ाना या फिर मार्केट में अपने कंपटीशन को खत्म करना है. बहुत सी कम्पनिया ऐसा करती है, जब वह अपनी कंपनी को नुक्सान से बचाने के लिए दूसरी कंपनी को खरीद कर उस पर खुद नियंत्रण कर लेती है।

अधिग्रहण के प्रकार (Types of Acquisition in Hindi)

मुख्य रूप से Acquisition दो प्रकार के होते हैं; Horizontal Acquisition और Vertical Acquisition. जब कंपनी अपने ही सेक्टर की किसी अन्य कंपनी को खरीदती है तो उसे Horizontal Acquisition कहते हैं।

और जब वह अपनी इंडस्ट्री की सप्लाई चैन में योगदान देने वाली कंपनियों को खरीदनी है तो उसे Vertical Acquisition कहा जाता है। कुछ अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण अधिकरण के बारे में भी आपको जानना चाहिए जैसे;

  • Asset Acquisition
  • Stock Acquisition
  • Merger
  • Consolidation
  • Leveraged Buyout
  • Management Buyout
  • Reverse Merger
  • Tender Offer
  • Friendly Acquisition
  • Hostile Acquisition

Cost of Acquisition Meaning in Hindi

Cost of Acquisition का हिंदी अर्थ है अधिग्रहण की लागत. इसको शार्ट फॉर्म में COA भी कहा जाता है. यह ग्राहक या एसेट को हासिल करने के लिए गए गए सभी खर्चो के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसमें प्रोडक्ट की मार्केटिंग, सेल्स कमीशन और दूसरे सभी मार्केटिंग खर्चो को शामिल किया जाता है।

किसी भी बिज़नेस के लिए Cost of customer acquisition बहुत जरुरी है, जिसके जरिये पता चलता है कि कस्टमर को हासिल करने के लिए कितने खर्च होते हैं। इस तरह से बिज़नेस को उसके कस्टमर acquire करने की strategy को optimize करने में काफी मदद मिलती है।

अधिग्रहण के फायदे (Advantages of Acquisition in Hindi)

बाजार विस्तार : अधिग्रहण करके एक कंपनी को दूसरी कंपनी में बाजार हिस्सेदारी और revenue बढ़ाने में मदद मिलती है. ये एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके जरिये कंपनियों को बाज़ार में विस्तार करने में मदद मिलती है।

नई तकनीक तक पहुंच : अधिग्रहण करने से कंपनियों को दूसरी कंपनी के technology और intellectual property का मैलकना हक़ मिल जाता है. इस तरह से कम्पनिया अपने प्रोडक्ट्स और सुवेरीके को सुधारने में आसानी होती है।

अधिग्रहण के नुकसान (Disdvantages of Acquisition in Hindi)

प्रमुख कर्मचारियों का नुकसान : अधिग्रहण करने से दूसरी कंपनी के प्रमुख कर्मचारियों का इस्तीफा हो सकता है. इस से कंपनी की उत्पादकता और राजस्व का नुकसान हो सकता है।

ग्राहकों की वफादारी में कमी : किसी भी कंपनी का अधिग्रहण करने से, दूसरी कंपनी के ग्राहकों को सेवा या उत्पादों में बदलाव महसूस होता है, जिससे ग्राहकों को संख्या में कमी हो सकती है।

इस लेख में हमने Acquisition Meaning in Hindi या अधिग्रहण क्या होता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है. इसके साथ ही Acquisition से जुड़े विभिन्न विषयो के बारे में उदाहरण देकर समझाया। मैं उम्मीद करता हूं अब आपको Acquisition meaning in hindi के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top