Oracle Financial Services ने सबसे बड़ा Dividend ₹265 प्रति शेयर देने का ऐलान

oracle financial services dividend per share record date payment

भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां अपने-अपने वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं. इसके साथ ही कई कंपनियां अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में Oracle Financial Services Software (OFSS) ने अपने Investors को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी अपने निवेशकों को कोई मामूली डिविडेंड नहीं बल्कि बंपर डिविडेंड देने जा रही है. कंपनी ने बताया कि वह अपने निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड देगी.

₹265 प्रति शेयर का डिविडेंड

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर लिमिटेड अपने शेयरहोल्डरों को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 265 रुपये का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है. यह पिछले 10 सालों में कंपनी का सबसे बड़ा Cash Reward है. इससे पहले 2014 के दूसरे हिस्से में ₹485 का डिविडेंड दिया गया था. ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर ने बीएसई और एनएसई को दी सूचना में इसकी जानकारी दी है.

रिकॉर्ड डेट और भुगतान तारीख

  • Record Date: 8 मई 2025
  • 8 मई को Close of Business तक जिनके नाम Company के Members List में होंगे, उन्हीं को Dividend मिलेगा।
  • Dividend का Payment 17 मई 2025 से पहले आपके Bank Account में आ जाएगा।

कंपनी ने बताया कि रिकॉर्ड डेट 8 मई 2025 (गुरुवार) तय की गई है. यानी इस तारीख तक जिन भी निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन सही को डिविडेंड का लाभ मिलेगा. Oracle Financial ने यह भी साफ किया कि यह अंतरिम डिविडेंड शनिवार, 17 मई 2025 या को या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

Oracle Financial Services Dividend History

Oracle Financial Services पिछले कुछ वर्षों से अपने निवेशकों को काफी अच्छा डिविडेंड देती आ रही है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹240 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि FY2023 में यह ₹225 प्रति शेयर रहा. इससे पहले FY2022 में कंपनी ने ₹190 और FY2021 में ₹200 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था. इस कंपनी का नाम सबसे ज्यादा डिविडेंट देने वाली कंपनियों में लिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top