अगर आप शेयर मार्केट को सीख कर पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. इस लेख में शेयर मार्किट से जुडी सारी जानकारी को विस्तार से साँझा कर रहे है, जिस से आपको सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे. अगर आप Stock Market में बिल्कुल beginner भी हैं तो भी आप इसे अच्छे से समझ जाएंगे।
आज हम आपको शेयर मार्केट के बारे में Full knowledge और इससे जुड़े हुए आपके सभी basic सवालों का जवाब देने वाले हैं जैसे:
- शेयर मार्केट क्या है,
- शेयर मार्केट कैसे काम करता है,
- शेयर मार्केट कैसे सीखे,
- शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं,
- शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए,
- शेयर मार्केट में कितना risk या जोखिम है,
- क्या सच में शेयर मार्केट से लोग करोड़पति बन जाते हैं?
शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आपको इन सभी के बारे में पता होना आवश्यक है. अगर आप भी इन सभी सवालो के बारे में जाना चाहते है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi
शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर ट्रेड (खरीदे और बेचे) जाते हैं. शेयर मार्केट के द्वारा एक आम निवेशक भी लिस्टेड कंपनियों में पैसा निवेश करके शेयर होल्डर बन सकता है. शेयर मार्किट के जरिये कंपनियों को जनता से शीघ्र पूंजी प्राप्त करने की क्षमता मिलती है।
अगर कोई यह कहता है कि वह स्टॉक मार्केट में ट्रेड करता है तो इसका मतलब है कि वह किसी स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की खरीद या बिक्री करता है, जो स्टॉक मार्केट का एक हिस्सा है. भारत में दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है जो बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) हैं. स्टॉक मार्केट के जरिये फाइनेंशियल सिक्योरिटीज व स्टॉक, कमोडिटीज और बॉन्ड्स पर आधारित डेरिवेटिव में भी ट्रेडिंग की जाती है।
शेयर बाजार कैसे चलता है?
बाजार का मतलब एक ऐसी जगह से होता है जहा पर विभिन्न प्रकार की चीजों की खरीद और बिक्री की जाती है. ठीक इसी तरह शेयर बाजार (Stock Market) में भी बहुत सी कम्पनिये listed होती है और यह कम्पनिया अपने शेयर को आम जनता को बेच देती है. जिसके बाद लोग इसकी खरीदी करते है और भाव बढ़ जाने पर बेच देते है।
लोग अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कंपनी के शेयर (Stock) को खरीद सकते है, जब शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो उसे बेच देते हैं और पैसा कमा लेते हैं। इसके विपरीत दूसरी ओर अगर शेयर का प्राइस कम हो जाता है तो उसे बेचने पर नुकसान भी हो जाता है।
शेयर मार्किट में डिमांड और सप्लाई के अनुसार शेयर का प्राइस कम या ज्यादा (Fluctuate) होता रहता है आज कुछ और है तो कल कुछ और होगा. अधिकतर लोग share market में लम्बे समय के लिए निवेश करते है, जिस से उन्हें फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा Return मिल सके।
लेकिन शेयर मार्किट में निवेश करना इतना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत सारी Basic Terms के बारे में पता होना जरुरी है. इसके साथ ही IPO, Demat Account, Sensex and Nifty, Equity, Commodity, Currency, Derivatives, डिविडेंड, Bonus इन सभी को सनझना भी जरुरी होता है।
शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?
शेयर मार्केट में किसी भी शेयर का भाव बदलता रहता है. यह पूरी तरह से Demand और Supply पर निर्भर करता है. अगर किसी कंपनी के शेयर की ज्यादा demand होती है और supply कम होती है तो उसके शेयर का प्राइस बढ़ने लगता है. इसके विपरीत जब demand कम होती है तो शेयर का प्राइस घट जाता है।
सभी कंपनी के share price अलग-अलग होते है, जिस वजह से कभी मुनाफा होता है तो कभी नुक्सान होता है. इसलिए समय के साथ कंपनियों के शेयर में उतार-चढ़ाव आता रहता है. जब शेयर की कीमत कम हो तो शेयर को खरीदना चाहिए और जब बढ़ जाए तो बेच कर मुनाफा कमाना चाहिए।
शेयर कैसे खरीदें और बेचे?
शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के शेयर (Stock) को खरीदने के लिए बोली लगानी होती है. जब विक्रेता शेयर बेचने को तैयार होता है और जो खरीददार सबसे अधिक कीमत पर शेयर खरीदने को तैयार होता है तो उनके बीच शेयर का लेन-देन हो जाता है।
जब शेयर खरीदना होता है तो तो bid price को लगाना होता है, विक्रेता जिस कीमत पर शेयर को बेचने के लिए तैयार होता है उसे “Bid Price” और खरीददार जिस कीमत पर खरीदने के लिए तैयार होता है उसे “Ask Price” कहते हैं।
किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदें?
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको कुछ जरुरी चीज़ो को आवश्यकता होती है. इसके साथ ही शेयर मार्किट के बारे में जानकारी होना भी जरुरी है।
Trading अकाउंट
इंडिया में जो Stock Exchanges हैं ये Direct किसी कंपनी का शेयर खरीदते और बेचते हैं, इसके लिए कुछ ब्रोकर कंपनियां हैं जिसके जरिये किसी भी शेयर को Trade कर सकते है. इसी तरह के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर हमारा जो अकाउंट खुलता है उसे ही ट्रेडिंग अकाउंट कहते है।
Demat Account
जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो उस कंपनी में equity मिलती है लेकिन उसके लिए आपके पास कोई proof भी तो होना चाहिए. इसलिए आपने जो भी शेयर क्रीड़ा है वह डिजिटल फॉर्म में प्रूफ के तौर पर आपके डीमैट अकाउंट में स्टोर हो जाता है. जब आप उसे बेचते हो तो वहाँ से उठकर वापस कंपनी के पास चला जाता है. जब आप ट्रेडिंग अकाउंट खोलते हो तो वह आपका फ्री में डिमैट अकाउंट भी खोल देते हैं।
Bank account
जब आप Dement Account बना लोगे तो शेयर खरीदने के लिए पैसे को add करना होगा. इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक में saving अकाउंट होना चाहिए. इस अकाउंट के जरिये आप अपने dement account में पैसे डाल सकते है, जिसका इस्तेमाल आप शेयर खरीदने के लिए करेंगे।
sharemarketing.in/what-is-share-market-hindi/

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम करण वर्मा है. मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूं। मुझे ब्लॉग लिखना और वीडियो बनाना बेहद पसंद हैं। मेरा उद्देश्य है की पाठकों को फाइनेंस जगत से जुड़ी जानकारियों को हिंदी में सरल, शुद्ध और जल्दी उपलब्ध करवाना है।